Breaking News

पूर्व सपा सांसद रवि वर्मा एवं सपा नेता डॉ0 पूर्वी वर्मा व बसपा नेता नवाब फैजान अली खान ने़ साथियों सहित कांग्रेस का दामन थामा

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 6 नवंबर। समाजवादी पार्टी से तीन बार लोकसभा एवं एक बार राज्यसभा सांसद रहे रवि प्रकाश वर्मा ने तथा उनकी सुपुत्री पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 पूर्वी वर्मा ने पूर्व ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों प्रधानों एवं सैकड़ो की संख्या में पूर्व प्रधान सहित लगभग 500 से अधिक समर्थकों के साथ प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक प्रत्याशी रहे नवाब फैजान अली खान ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अजय राय ने उनके गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया। इसी क्रम में नव भारत पार्टी के अध्यक्ष राज बहादुर ने भी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलेय करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण के उपरान्त पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने देश के सामने चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा देश को बर्बादी की कगार पर लेकर आ गई है। देश में जो भी विकास हुआ है वह सिर्फ कांग्रेस की ही देन है और आज एक बार फिर से कांग्रेस की लहर चल चुकी है। और मैं चाहता हूं कि देश में कांग्रेस की सरकार बने तथा जनता को समस्याओं से निजात मिले इसके लिए मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प के साथ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो भी उत्तरदायित्व सौंपा जायेगा उसका मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।
वहीं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवाब फैजान अली खान ने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Check Also

भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा झांसी। संस्कृति पर्व का विशेषांक अद्भुत है। संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES