वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 अक्टूबर। प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने रेलवे स्टेशन व ट्रेन के स्लीपर कोच में महिला यात्रियों का मोबाइल, पर्स व ज्वैलरी आदि की लूटध्चोरी करने वाला अभियुक्त अमन सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 मोबाइल, 02 लेडीज पर्स, 52530ध्- रूपये नगद व अन्य सामान (कुल कीमती करीब 82530ध्-) रूपये बरामद किया।
