Breaking News

यूपी अभियोजन विभाग को प्राप्त कप व प्रशस्ति-पत्र एसीएस होम और एडीजी ने सीएम को सौंपा

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा प्रदेश के अभियोजन विभाग को प्राप्त कप व प्रशस्ति-पत्र अपर मुख्य सचिव, गृह और अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन ने गत दिवस मुख्यमंत्री को सौंपा।
उल्लेखनीय है कि ICJS (Interoperable Criminal Justice System) के तहत प्रदेश का अभियोजन विभाग देश में शीर्ष स्थान पर है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के समस्त राज्यों की प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के अभियोजन विभाग को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एसीएस अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन, नियमित समीक्षा एवं विभाग को दिये गये संसाधन यथा डेस्कटाॅप कम्प्यूटर व लैपटाॅप आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के फलस्वरूप प्राप्त हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को महिला एवं बालकों के विरूद्ध अपराध, जघन्य अपराध एवं माफियाओं के विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की नियमित समीक्षा भी की जाती है।
अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन, आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर लगभग 60 लाख प्रविष्टियांें के दर्ज होने के साथ पूरे देश में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश द्वारा 17 लाख प्रविष्टियां एवं तीसरे स्थान पर गुजरात द्वारा 04 लाख प्रविष्टियां दर्ज की गयी है।

Check Also

प्रदेश के रोइंग खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के माध्यम से अपने कैरियर को आगे बढ़ाया : मुख्यमंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES