वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
गौतमबुद्धनगर 23 नवंबर। दिनांक 23.11.2021 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नटो की मड़ैया के पास चेकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लगभग 20 लाख रूपये कीमत की भारी मात्रा में चोरी के सोने-चाँदी के आभूषण, 01 लाख 01 हजार 300 रूपये नगद, चोरी की 05 घड़ी, 02 एलईडी टीवी आदि, 02 अवैध कार्बाइन, 03 मैग्जीन, 10 कारतूस, 01 अवैध पिस्टल, 06 जीवित कारतूस, 02 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 23 जीवित कारतूस, 75 कारतूस विभिन्न बोर, चोरी करने के उपकरण आदि, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त शहनवाज के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व दिल्ली के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 41 अभियोग एवं अभियुक्त इमरान के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानो में चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 11 अभियोग पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शहनवाज निवासी मो0वकर कसाब कसाइवाड़ा थाना सिकन्द्राबाद।
2-इमरान निवासी एमएमजी अस्पताल करे पीछे सराय नजरअली थाना घंटाघर कोतवाली, गाजियाबाद।
