वेब वार्ता ( न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गाजियाबाद 26 अक्टूबर। आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ द्वारा कम्पु वैब कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पटेल नगर सेकंड गाजियाबाद में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में नव मनोनीत अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंघल का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय स्नातक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंघल ने कहा कि स्नातक संघ का गठन स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर 12 जनवरी 2019 को स्नातकों द्वारा स्नातकों के लिए किया गया। स्नातक संघ का उद्देश्य स्नातकों के मध्य जागरूकता एकजुटता रोजगार और स्वरोजगार विषयों पर संशोधन सरकारी परीक्षा में आने वाली समस्याओं और परीक्षा शुल्क को देखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए किया गया है।
उत्तर प्रदेश में स्नातक संघ 65 जिलों में गठित हो चुका है। जिसके पूरे प्रदेश में लगभग 200000 सदस्य बन चुके हैं स्नातक संघ की आगामी योजना स्नातकों के प्रशिक्षण सेमिनार के माध्यम से जागरूकता लाने की होगी। दीपावली के अवसर पर स्नातकों में जागरूकता लाने के लिए दीप वितरण के कार्यक्रम की घोषणा की गई जिसका संयोजक रमेश चौधरी को बनाया गया। ब्रज व बरेली क्षेत्र के अध्यक्ष योगेश सिंह सेंगर, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सैंगर, मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा, मंत्री राजवीर सिंह, संदीप त्यागी रसम,
सुभाष शर्मा, कोषाध्यक्ष रवि वार्शने, अमित शर्मा विकास सिंह सेंगर उपस्थित रहे।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …