Breaking News

एसटीएफ : रंगदारी, अपहरण एंव हत्या के मामलों में वांछित इनामी गिरफ्तार

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
गौतमबुद्धनगर 8 अक्टूबर। दिनांक 08-10-2021 को बृजेश कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के निरी0 सुनील कुमार के नेतृत्व में हे0का0 जयवर्धन, हे0का0 जोशी राणा, हे0का0 रकम सिंह, का0 विवेक पवॉर, का0 रोमिश तोमर, का0 प्रदीप धनकड, का0 आकाशदीप, का0 विनय कुमार एवं कान्स0 विकास धामा की टीम ने जनपद सोनीपत व पानीपत (हरियाणा) के रंगदारी, अपहरण व हत्या जैसे जघन्य अपराधों में वांछित चल रहे 50 हजार रूपये के ईनामी अपराधी नवीन उर्फ छोटू पुत्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम भैंसवाल, थाना-सदर गोहाना, सोनीपत, हरियाणा को थाना क्षेत्र नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
बरामदगीः-
1. 01 पल्सर मोटर साईकिल
2. 01 अदद पिस्टल .32 बोर
3. 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर
4. 03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
5. 01 अदद मोबाईल
6. 500 रूपये नगद
गिरफ्तार अभियुक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि मैने अपने भाई संदीप व दोस्तो के साथ मिलकर वर्ष-2007 में अपसी रंजिश के चलते गांव के राज सिंह की हत्या कर दी थी, जिसमें हम सभी जेल गये थे। इसके बाद वर्ष 2015 में मैं व मेरे भाई तथा दोस्त ने गोहाना में सिटी केबिल वाले भगत सिंह रंगदारी की मॉग की थी। इस मुकदमें में भी हम जेल गये थे। वर्ष 2015 में ही मैने अपने साथियों के साथ नाहरा गांव के मास्टर जो शराब का ठेकेदार था, का अपहरण कर 20 लाख की फिरोती मॉगी गयी थी। वर्ष 2019 में मैने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त प्रवीण उर्फ बिटटू की हत्या कर बदला लेने के लिए खतौली नहर पर रवि, सोनू और अक्षय को पानी में डूबो कर हत्या कर उनकी लाश को खतौली नहर में फेक दिया था। इसके बाद वर्ष 2020 में एलएलटी रिफाईनरी पानीपत के तीन अधिकारियों से
अपहरण कर रंगदारी मॉगी थी, जिसका मुकदमा थाना मतलौंडा पानीपत में दर्ज है, जिसमें मैं इधर-उधर छिपता घूम रहा हॅू। वर्ष 2020 मे ही मैने अपने हमारे गांव के पवन से हथियारों को लेकर मेरा उससे झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने के बाद मैने अपने साथियों के साथ मिलकर पवन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें मेरे साथ जेल जा चुके हैं, परन्तु मैं अभी फरार चल रहा हॅू। माह अगस्त 2020 में अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप नि0 मकडौली को रोहतक से उठाकर लाये थे, तथा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में लाकर एक खेत में पानी में ढुबोकर हत्या कर दी थी क्योकि उसने अमित सीए नि0 नजफगढ से उसके रिश्तेदारों की मौत का बदला लेने के लिए मुझे मरवाने हेतु पैसे ले रखे थे। वर्ष 2021 में मैने एक लडकी के माध्यम से रोहित नि0 भालौट, रोहतक को खेडा गॉव में किराये पर लिए डीडीए के फ्लेट पर बुलवाया था और वहॉ पर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पानी की बाल्टी में डूबोकर मार दिया था तथा टाटा टीयागो कार से थाना नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में शव को फेक दिया था, जिसके संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर हत्या का मुकदमा दर्ज हैं। आज मैं अपने निजी काम से सूरजपुर गौतमबुद्धनगर आया था कि आप लोगों ने पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ में उक्त घटनाओं के अतिरिक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटनाओं को अन्जाम देकर शवों को इधर-उधर फैकने की बात स्वीकार की हैं, जिसके संबंध में उक्त अपराधी के घटनाओं में शामिल रहने के संबंध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त नवीन उर्फ छोटू के विरूद्ध थाना नॉलेज पार्क जनपद गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 305/2021 धारा 307/414 भादवि व अ0सं0 306/2021 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

अभियुक्त नवीन उर्फ छोटू का अपराधिक इतिहासः
क्र0 सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 318/07 148/149/323/302/506 भादवि शहर गोहाना सोनीपत
2 231/08 160 भादवि मथुबन सोनीपत
3 39/15 385/506 भादवि शहर गोहाना सोनीपत
4 292/15 385/364/506 भादवि शहर गोहाना सोनीपत
5 07/16 25/54/59 आर्म्स एक्ट व आब0अधि0 जानसठ मु0नगर
6 292/16 307/34/120बी भादवि सदर गोहाना सोनीपत
7 212/19 302/201/120बी भादवि खतौली मु0नगर
8 324/20 148/149/123/124/302/506/120बी भादवि सदर गोहाना सोनीपत
9 292/20 148/149/364ए/379/342/120बी/201/323/341/384/387/34 भादवि मतलोंडा पानीपत
10 302/21 147/302/201/34 भादवि नॉलेज पार्क गौ0बुद्धनगर
11 305/21 307/414 भादवि नॉलेज पार्क गौ0बुद्धनगर
12 306/21 25/27 आर्म्स एक्ट नॉलेज पार्क गौ0बुद्धनगर
एसटीएफ टीम ने बताया कि अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES