वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थ नगर 9 सितम्बर। आज दिनांक 10 -09-2021 को पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत जयंती का आयोजन किया गया l स्वाधीनता आंदोलन के दौरान असहयोग आंदोलन, साइमन कमीशन के बहिष्कार व नमक सत्याग्रह में इनके योगदान को स्मरण किया गया l
सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक ने गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि भेंट की। उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व देश के चौथे गृहमंत्री के रूप में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगाl इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक ब्रह्मदेव उपाध्याय मय स्टाफ के मौजूद थे l
