वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार
लखनऊ। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और आजीविका संवर्धन करना है। उत्तर प्रदेश, देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य में इस वर्ष के शुरुआती दौर में महिलाओं की भागीदारी मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी 2025-26 वित्तीय वर्ष के शुरुआती दौर में 45.05% पर पहुंच गई।
के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस योजना में महिलाओं की सहभागिता न केवल आर्थिक सशक्तीकरण का माध्यम बनी है, बल्कि सामाजिक समानता और लैंगिक समावेश को बढ़ावा देने में भी योगदान दे रही है। यह आंकड़ा 2024-25 में 41.87% की तुलना में 3% अधिक है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महिलाओं के कल्याण के लिए भी कई कदम उठाये गये हैं। विभाग द्वारा महिला मेटों को जोड़ने की प्रकिया जारी है जिसके सापेक्ष महिलाओं का विश्वास भी विभाग पर बढ़ा है और मनरेगा में महिला सहभागिता तेजी से बढ़ी है। महिला मेट मनरेगा में प्रबंधन और पर्यवेक्षण के लिए महिला श्रमिकों के लिए सहायक सिद्ध हो रही हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 5500 से ज्यादा महिला मेटों को नियोजित किया गया है।
