Breaking News

STF : प्रयागराज के 50 हजार के फरार ईनामी पति पत्नि गुजरात से गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज / अहमदाबाद। एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश नेे जनपद प्रयागराज थाना जार्जटाउन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-294 / 2007 धारा 420 / 467 / 468 भादवि व 138 एन0आई0 एक्ट में वांछित एवं 50-50 हजार रूपये के 02 पुरस्कार घोषित अभियुक्त व उसकी पत्नी को शिवान्ता अपार्टमेन्ट, बेकरी सिटी थाना क्षेत्र वेजलपुर जनपद अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 02 अदद मोबाइल फोन एवं 600 रूपये नकद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: अमित श्रीवास्तव पुत्र विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं शिखा श्रीवास्तव पत्नी अमित श्रीवास्तव निवासी 105 डी गुरूनानक नगर, थाना नैनी, प्रयागराज ।
एस0टी0एफ0 को सक्रिय गिरोह का आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 के शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम ने थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-294 ध् 2007 धारा 420ध् 467ध्468 भादवि व 138 एन0आई0 एक्ट में वांछित एवं 50-50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अमित श्रीवास्तव व उसकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव के गुजरात प्रान्त के जनपद अहमदबाद में छिपकर रहने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर उ0नि0 विनय तिवारी, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, संतोष कुमार व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की एक टीम जनपद अहमदाबाद (गुजरात) पहुँच कर दोनों अभियुक्तों को शिवान्ता अपार्टमेन्ट से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई ।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महराष्ट्रा बैंक, प्रयागराज में लगभग 10 लाख रूपया फ्रिज है। जनपद प्रयागराज में स्कूलों में शिक्षा से सम्बन्धित एडमिशन से लेकर लेनदेन के हिसाब हेतु साफ्टवेयर की सप्लाई भी इसके द्वारा की जाती थी। इसके बाद यह अपनी अपराधिक गतिविधियाँ दिल्ली में रहकर कुछ दिनों तक चलाया। उसके बाद लगभग 06-07 वर्ष से अहमदाबाद में शिवान्ता अपार्टमेन्ट, बेकरी सिटी, थाना क्षेत्र वेजलपुर, गुजरात में फ्लैट खरीद कर रह रहा था तथा वहीं पर जिमनी साफ्टवेयर के नाम से एक कम्पनी खोल रखा था। जो मेडिकल कार्य सम्बन्धित साफ्टवेयर का काम करती है साथ ही दुबई में इसका वर्चुअल आफिस भी है जहाँ पर 12-15 लोग काम करते है तथा विदेशों में मेडिकल कार्य से सम्बन्धित साफ्टवेयर की सप्लाई का काम भी करता है। भारत में बंगलौर, कोलकाता, जयपुर तथा उ०प्र० के जनपद प्रयागराज में स्थित युनाइटेड मेडिकल कालेज में इसके कम्पनी का साफ्टवेयर सप्लाई की गयी है। प्रति साफ्टवेयर की कीमत लगभग 20-25 हजार रूपये है। गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर लुक छिप कर रहा था।

Check Also

बिरला ने कच्ची बस्ती में बच्चों को भेंट किए वस्त्र और उपहार, बांटी दीपावली की खुशियां

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा कोटा। अपनों के बीच दीपोत्सव का पर्व मनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES