Breaking News

इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन: सर्वाधिक पदकों के लिए देश-विदेश की टीमों में रही होड़

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे पाँच दिवसीय ‘इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2024)’ में आज का दिन गणित की व्यक्तिगत व टीम स्पर्धाओं के नाम रहा। इण्डिया आईएमसी-2024 के 30 देशों के प्रतिभागी बाल गणितज्ञों के बीच अधिक से अधिक पदक जीतने की होड़ लगी रही और देश-विदेश के सभी छात्रों ने अपने पूरे जोर-शोर व उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
       जन-सम्पर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में गणित की विभिन्न शाखाओं से जैसे अंकगणित, बीजगणित, रेखा गणित, सांख्यिकी इत्यादि से प्रश्न पूछे गये। अधिकतर सवाल रोजमर्रा के जीवन से सम्बन्धित थे जिससे छात्रों में गणित के प्रति और अधिक रुचि उत्पन्न हो। व्यक्तिगत प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में 61 टीमों एवं जूनियर वर्ग में 66 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार समूह प्रतियोगिता में देश-विदेश के छात्रों ने अपनी गणितीय प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदशर्न किया। प्रतियोगिता में छात्र टीमों ने सम्मिलित रूप से गणित के सवालों को हल किया। इण्डिया आईएमसी-2024 के प्रतिभागी विभिन्न देशों के छात्र यहाँ पर गणित की नवीन जानकारियाँ प्राप्त कर रहे हैं, साथ ही आपसी विचार विमर्श से एक-दूसरे की सभ्यता व संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं। श्री खन्ना ने बताया कि 30 देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों व गणित विशेषज्ञों के सम्मान में ‘रंगारंग साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन कल 29 जुलाई, सोमवार को सायं 6.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया है। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारी छात्र टीमें रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक के माध्यम से अपने-अपने देशों के लोकनृत्यों की मनोहारी छटा प्रस्तुत करेंगे।

Check Also

केजीएमयू में तीन बेबी फीडिंग पॉड स्थापित

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। सीएसआर परियोजना के तहत केजीएमयू में तीन बेबी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES