वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने न सिर्फ ट्रैफिक सुरक्षा का अहम संदेश दिया है बल्कि लोगों का दिल भी जीत लिया है। हाल ही में हुए ऑस्कर नामाकरण समारोह की चर्चा का सहारा लेते हुए, मध्य प्रदेश पुलिस ने एक क्रिएटिव मीम के ज़रिए जागरूकता फैलाई है। ये मीम कुछ इस तरह है कि ‘ऑस्कर फॉर द वर्स्ट ट्रायलॉजी एवर गोस टू ड्रिंक + ड्राइव + जेल’। यह पोस्ट जनता के बीच ट्रैफिक सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए MP पुलिस के चल रहे अभियान का हिस्सा है, जो हास्य और वर्तमान घटनाओं का उपयोग करके जीवन-रक्षक संदेश देने के लिए करते हैं।
मध्य प्रदेश पुलिस का ये पोस्ट लोगों का ध्यान खींचने के साथ साथ एक गंभीर मुद्दे को भी रेखांकित करता है। संदेश स्पष्ट है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनी कार्रवाई को दावत देना है, और इससे न सिर्फ खुद बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों को भी खतरा होता है।
ट्रैफिक सुरक्षा पर जनता को शिक्षित करने के लिए सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल करना, कानून व्यवस्था से जुड़ी संस्थाओं के बीच एक नया चलन बनता जा रहा है। जानकारी को रचनात्मक और रिलेटेबल बनाकर पुलिस बड़े पैमाने पर लोगों तक, खासकर युवाओं तक अपना संदेश पहुंचा पा रही हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं।