Breaking News

वामा सारथी एवं उ0प्र0 पुलिस के संयुक्त सौजन्य से 03 दिवसीय दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन 

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 नवंबर। आज दिनांक 04.11.2023 से 35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर लखनऊ में 03 दिवसीय दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विजय कुमार, DGP UP एवं श्रीमती अनुपमा कुमार, अध्यक्षा वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोशिएशन) द्वारा किया गया।
दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाइनों, PAC, वाहिंनियों में संचालित पुलिस परिवार कल्याण केन्द्रों में हस्तनिर्मित उत्पादों (जैसे-बुनाई एवं कढ़ाई आदि) एवं प्रदेश के विविधतापूर्ण प्राकृतिक एवं हस्तनिर्मित संसाधनों का उपयोग करते हुये 42 जनपदों में निर्मित विशिष्ट उत्पादों एवं शिल्पकारी से जनमानस को जागरूक करने एवं प्रदर्शनी हेतु वामा सारथी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त सौजन्य से कराया गया है।
उक्त दीपावली मेला एवं प्रदर्शनी में बुंदेलखण्डी लोक नृत्य कलाकारों द्वारा अपनी शैली का प्रदर्शन किया गया एवं बैंड धुन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें ITBP ने प्रथम, 35वीं वाहिनी PAC लखनऊ ने द्वितीय, SSB ने तृतीय एवं CRPF ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया तथा प्रदेश के बाहर जम्मू एवं कश्मीर, जयपुर, गुजरात एवं देहरादून से भी विशिष्ट उत्पादों की स्टॉल लगयी गयी हैं। सचिव वामा सारथी द्वारा बताया गया कि उक्त दीपावली मेला दिनांक 04.11.2023 से 03 दिवस तक सभी आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

Check Also

परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES