Breaking News

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

– अपर निदेशक सूचना ने कार्मिको को दिलाई शपथ
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 1 नवम्बर। निदेशक सूचना शिशिर के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के सभागार में भारतरत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।
अपर निदेशक सूचना श्री त्रिपाठी ने कहा कि सरदार पटेल जी ने विभिन्न रियासतों का एकीकरण किया और देश का वर्तमान स्वरूप उन्ही की देन है। सरदार पटेल ने भारत को एक बनाने के लिए अपने अद्वितीय संगठन और समर्पण के माध्यम से एक समृद्ध और एकीकृत राष्ट्र की राह में कदम बढ़ाया। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत एक विविध और अद्वितीय देश है और एक साथ चलना हमारी शक्ति को और बढ़ाता है।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी रजनीकांत वर्माए संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार गुप्ताए उप निदेशक श्रीमती मधु ताम्बेए प्रभात शुक्ला एवं ललित मोहनए सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारतीए जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

पुलिस महानिदेशक द्वारा चैत्र रामनवमी के अवसर पर प्रबन्ध/यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES