Breaking News

इग्नू ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 सितम्बर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन दिन बृहस्पतिवार, दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को दर्शाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 सुमन गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के मनोज कुमार वर्मा, निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नोमान अजीज खान, जी.एम., लूलू हाईपर मार्केट, लखनऊ एवं निर्दोष गुप्ता, जी.एम., उ0प्र0 मेट्रो रेल कार्पोरेशन लि0, लखनऊ रहे।
मनोज कुमार वर्मा, निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने सरकार द्वारा युवा कल्याण के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ-ही-साथ उन्होनें अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर युवाओं को अपने करियर में एक लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी और उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरी निष्ठा एवं लगन से परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि लक्ष्य निर्धारण के बिना जीवन में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती।
डॉ0 अजीत कुमार, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र-27201, ने कार्यशाला के विषय से सम्बन्धित अपने विचार रखें एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Check Also

मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावितों को हर सम्भव मदद व राहत समय से उपलब्ध कराने का निर्देश

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A