Breaking News

लघु फिल्मों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाएं : संजय प्रसाद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अगस्त। प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने आज यहां सूचना एवं जनसम्पर्क विभागए उत्तर प्रदेश के सभागार में गुणवत्तापरक लघु फिल्म निर्माण के सम्बन्ध में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ किया। उन्होंने कार्यशाला में आए फिल्म निर्माण विशेषज्ञों द्वारा अपने अनुभव शेयर करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि गुणवत्तापरक लघु फिल्म बनाने के लिए प्लान के तहत कार्य करेंए जिससे लघु फिल्म को बेहतर से बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना एक कला हैए जिसके लिए निरन्तर कार्य कर इसे और निखारा जा सकता है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने में लघु फिल्म अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा कि लघु फिल्मों मे सरकार की योजनाओं एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया जाय। लघु फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग का भी महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्होंने कहा कि लघु फिल्मों के कार्य में लगे विशेषज्ञ अपने प्रतिभा को एक अलग स्तर पर ले जाए, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए निदेशक सूचना शिशिर ने कहा कि सूचना विभाग विभिन्न क्षेत्रों में लघु फिल्म बनाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने लघु फिल्म बनाने वाले लोगों उपयुक्त स्थान, संगीत, पटकथा, और अभिनय महत्वपूर्ण होती हैं। कार्यशाला में आए फिल्म निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों ने व लघु निर्माण फिल्म के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में गुणवत्तापरक फिल्म बनाने के लिए विभिन्न चरणों का पालन करने पर जोर दिया गया, जिसमे बताया कि एक रुचिकर कहानी चुनें जो दर्शकों को आकर्षित करे और उन्हें संवेदनशील बनाए। सोशल मीडिया, फिल्म फेस्टिवल, और मीडिया के माध्यम से अपनी फिल्म को प्रसारित करें। स्क्रिप्ट राइटिंग विषय पर ललित सिंह पोखरिया, अमरेन्द्र सहाय, राजीव सिंह, राजवीर रतन ने प्री प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन विषय पर अंकुर सिंह ने निर्देशन विषय पर सुशील कुमार सिंह, दिनेश खन्ना, श्रीमती रमा, अरूण त्रिवेदी ने सम्पादन विषय पर मो0 जुबैर खान, डॉ0 आसिफ खान ने पार्श्व संगीत विषय पर उत्तम चटर्जी ने छायांकन विषय पर, दिनेश जोशी ने तथा पार्श्व स्वर विषय पर जे0पी0 पाण्डेय, डॉ0 जया तिवारी ने प्रकाश डाला एवं विचार रखे।
कार्यशाला में अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, उप निदेशक सूचना प्रभात शुक्ला, सेवानिवृत्त उप निदेशक सूचना श्रीमती कुमकुम शर्मा, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती, प्रशासनिक अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया युवराज सिंह परिहार, प्रधान सहायक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उपेन्द्र, सहयोगी सुनील बत्ता, अभिजीत, पवन सिंह, रियाज सिद्दीकी सहित विभिन्न फिल्म निर्माण से जुड़े विशेषज्ञ एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Check Also

गोरखपुर महोत्सव : थिरकेंगे बॉलीवुड.भोजपुरी कलाकार, मनोरंजन, कला, संस्कृति का होगा संगम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गोरखपुर। रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A