Breaking News

अत्याधुनिक हॉस्टल पुलिस विभाग को हस्तांतरित

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
सिद्धार्थनगर 14 दिसंबर। जनपद सिद्धार्थनगर के विभिन्न थानों में पुलिस कर्मचारियों की आवासी व्यवस्था हेतु हॉस्टलों का निर्माण कार्य अत्यंत तीव्रता से चल रहा है l
  अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि थाना चिल्हिया में 32 कांस्टेबल हेतु हॉस्टल बनकर तैयार हो गया है, जिसे आज निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुलिस विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है l उक्त हॉस्टल में ग्राउंड फ्लोर पर 8 महिला कांस्टेबल हेतु प्रथक प्रथक कमरे तथा ऊपर के 3 फ्लोर पर कुल 6 हाल 24 कांस्टेबल के रहने हेतु बनाए गए हैं l इनका निर्माण अत्याधुनिक तरीके से किया गया है जिसमें प्रत्येक फ्लोर पर टॉयलेट में बाथरूम की फैसिलिटी दी गई है l जनपद के तहसील मुख्यालयों के थानों पर 48-48 की छमता वाले व अन्य थानों पर 32-32 की क्षमता वाले हॉस्टल का निर्माण प्रचलित है l
श्री रावत ने बताया कि इस माह के अंत तक थाना मुहाना, मिश्रौलिया, इटवा व कपिलवस्तु के हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएंगे l शेष हॉस्टल का निर्माण भी जनवरी तक पूर्ण किए जाने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिए गए l शासन द्वारा संपूर्ण धनराशि पीडब्ल्यूडी निर्माण एजेंसियों को उपलब्ध की जा चुकी है l

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES