Breaking News

बीजेपी के पूर्व विधायक छब्बू पटेल और आप के प्रदेश सचिव समेत तमाम नेता कांग्रेस में शामिल

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 10 दिसंबर। लगता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का हस्तक्षेप रंग दिखाने लगा है। तमाम पार्टियों के वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में मुगलसराय से चार बार के बीजेपी विधायक छब्बू पटेल और आप के घोषित प्रत्याशी समेत दर्जनों नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी करके श्रीमती प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की ओर से चुनावी राजनीति में एक बड़ी लकीर खींच दी है। उत्तर प्रदेश में सभी दूसरे दलों के नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी की तस्वीर बदलने के लिए जुटने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि बीजेपी के कद्दावर नेता और मुगलसराय से चार बार के विधायक छब्बू पटेल ने कांग्रेस का तिरंगा थाम लिया है। साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव रविंद्र मणि वर्मा और फतेहपुर से उसके घोषित प्रत्याशी अनूप सचान, हरदोई से घोषित प्रत्याशी राजवर्धन सिंह राजू भी कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की नेता और समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव कुसुम शर्मा, पूर्व विधायक शौकत अली के बेटे चौधरी इमरान अली, लखनऊ की एकेडमिशियन डॉ.सुधा मिश्र, भारत सरकार के हैंडलूम बोर्ड की सदस्य और महोबा निवासी पं.नेहा चंसौरिया, राठ की समाजसेविका अर्चना अनुरागी और प्रयागराज में इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है।
कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि हरदोई में बीजेपी के जिला महामंत्री अखिलेश कुशवाहा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष दिनेश पाल, मंडल महामंत्री अशोक कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता कुशवाहा, मंडल महामंत्री अजय कनौजिया, पूर्व मेजर रामअभिलाष शर्मा, विद्यालय प्रबंधक अरविंद यादव, बूथ अध्यक्ष उमेश शुक्ला, पूजा शर्मा समेत कई पूर्व प्रधान और पूर्व बीडीसी सदस्य बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

Check Also

परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES