Breaking News

S R Group के छात्रो ने मेडल की झड़ी लगायी

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 नवंबर। बक्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में ए0के0 टी0 यू0 मेरिट लिस्ट में एस अर ग्रुप के 11 छात्रो ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़ मैडल एक बार फिर प्राप्त करने जा रहे है। ये छात्र फास्ट क्लास होनर्स के साथ पास हुए और एस आर ग्रुप में पढ़ाई की उच्च मानकता के मापदंडों को परिलक्षित किया। एस आर अपने छात्रों को शिक्षा, संस्कार और रोजगार के तीनों उद्देश्यों में नये कीर्तिमानों को स्थापित कर रहा है। इंजी0 अंजलि मिश्रा पुत्री राकेश शुक्ला को 2020-21 का एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट के अनुसार गोल्ड मैडल दिया जाएगा। इंजी0 शशांक वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग मे सिल्वर मेडल दिया जायेगा। इंजी0 शीलू गौतम पुत्री राकेश कुमार गौत्तम को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ब्रॉन्ज़ मैडल दिया जायेगा। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में फस्ट क्लास होनर्स में 5वी रैंक इंजी0अमित कुमार सिंह, 6वी रैंक इंजी0अमीर अंसारी, 7वी रैंक इंजी0 अनुज कुमार,10 वी रैंक इंजी0शिवम कुमार राय को प्राप्त हुई। बायोटेक्नोलॉजी इंजी0 में 5वी रैंक इंजी0 आकांक्षा, पुत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह को, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी इंजी0 में 7वी रैंक इंजी0 प्रियंका निरंकारी को, सिविल इंजीनियरिंग में 9वी रैंक इंजी0 पुष्पेंद्र शुक्ला को, मैनेजमेंट में 9वी रैंक श्वेता यादवने प्राप्त हुई।
संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि वर्षो की कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय ,एकाग्रता से साधना करने पर एक विद्यार्थी क्षेष्ठ 10 में अपना स्थान बना पाता है जो कि साधक की लगन और अपने आदर्श गुरु के मार्गदर्शन का पालन कर ही शिखर तक पहुंचता है। सभी गुरुओ और सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

Check Also

राष्ट्रीय लोक दल का पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES