वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
देवरिया। थाना क्षेत्र के पाण्डेय चैराहा पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सराफा दुकान में सेंध लगाई और लगभग पांच लाख रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली। इसकी जानकारी पर मंगलवार सुबह पीड़ित के साथ सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वही चोरी की वारदात की जांच करने पहुंची पुलिस को दुकान के पीछे कुछ अंगूठी और उसके डिब्बे बिखरे हुए मिले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
ज्ञात हो कि भरहेचैरा गांव के संतोष वर्मा पाण्डेय चैराहा पर सराफा की दुकान चलाते हैं, मंगलवार को धनतेरस होने के चलते वह सोमवार की देर रात तक की सफाई करने के बाद घर चले गए। मंगलवार की सुबह लोगों ने दुकान का शटर खुला देख संतोष को इसकी जानकारी दी। बदहवाश मौके पर पहुंचे संतोष ने दुकान की हालत देख रोने लगे। तभी लोगों की भीड़ जुट गई। सुचना पर प्रभारी निरीक्षक और सीओ भाटपाररानी भी पहुंच चोरी की घटना की जांच करने लगे। रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर लगभग डेढ़ किलो चांदी और पचास ग्राम के अन्य सोने के जेवर चुरा लिए। चोरी के बाद, दुकान के पीछे कुछ अंगूठियां और उनके डिब्बे भी बरामद हुए हैं। धनतेरस के दिन सराफा दुकान में चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मौके पर पहुंचे सीओ भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई जा रही है।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …