– शिक्षित समाज की स्थापना में मील का पत्थर साबित होगा यह डिग्री कॉलेज – डॉ दिनेश शर्मा
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गोरखपुर 14 अक्टूबर। उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर महायोगी बाबा गोरक्षनाथ की पावन धरती पर आरंभ होने जा रहा महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय शिक्षित समाज की स्थापना की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस महाविद्यालय में पढने वाले विद्यार्थी यहां से गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर देश और बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दे सकेंगे। जंगल कौडिया के रसूलपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय के लोकर्पण के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि गुरू गोरक्षनाथ की धरा पर ज्ञान का एक ऐसा प्रकाशपुंज आरंभ हो रहा है जिससे आने वाले समय में तमाम पीढियां रोशन होंगी। सरकार का मत है कि देश व प्रदेश की आत्मनिर्भरता के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा आवश्यक है। महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के लोकोपयोगी मन्तव्यों एवं उपदेशों को एकत्रित कर योगानुकूल सिद्धातों और प्रयोगों को जीवनोपयोगी कार्य एवं व्यवहार में परिवर्तित करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ की स्थापना की गयी है।
उन्होंने कहा कि महन्त अवेद्यनाथ महाराज की स्मृति में आरंभ हो रहा यह महाविद्यालय शिक्षा के प्रसार में उनके योगदान की श्रंखला को आगे बढाएगा। समाज के कमजोर तबकों के उत्थान और कल्याण के लिए समर्पित महंत जी राष्ट्रीयता और भारतीय संस्कृित के अनन्य उपासक थे। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रनिर्माण और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया था। मुख्यमंत्री ने 21 मई 2018 को जिले के तीसरे राजकीय महाविद्यालय के रूप में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय की आधारशिला रखी थी। अब यह बनकर तैयार है और उच्च शिक्षा का प्रकाश फैलाएगा।
उन्होंने समारोह के पूर्व प्रमुख उच्च शिक्षा, रजिस्ट्रार पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं गोरखपुर मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में पारदर्शिता के साथ कार्यों का तेजी से संम्पादित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड अभी गया नहीं हैं इसलिए हर स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी टाइमलाइन का पूरा ध्यान रखा जाए।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …