Breaking News

उपमुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 और अमृत -3 का किया शुभारंभ

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज 1 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में अमर शहीद नर नाहर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा वहां पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ वृक्षारोपण किया भी किया।
मोतीलाल नेहरू नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कहा कि आइए हम सब अपने शहर और प्रदेश को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का प्रण लें और इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ।
मोतीलाल नेहरू नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0 और अमृत 2.0 का शुभारम्भ के बाद छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर लगाया प्रदर्शनी व पेन्टिग का अवलोकन किया और छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उनका उत्साहवर्धन किया। संगम, प्रयागराज में मां गंगा, जमुना, सरस्वती की आरती व पूजन किया, तत्पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के तहत संगम किनारे जगह-जगह साफ-सफाई की गयी व कूड़ा उठाकर निस्तारित किया। नारायण वाटिका, मुट्ठीगंज, प्रयागराज में आयोजित आत्मनिर्भर भारत विषय पर संगोष्ठी में प्रबुद्ध जनों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल, लक्ष्मण आचार्य महेश श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES