Breaking News

शारदा, क्वानों खतरे के जलस्तर से ऊपर, रेस्क्यू हेतु 59 टीमें तैनात – आयुक्त रणवीर प्रसाद

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी) /अनुराग वर्मा
लखनऊ 29 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि गत 24 घंटे में प्रदेश में 0.3 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.5 मि0मी0 के सापेक्ष 12 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 748.6 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 789 मि0मी0 के सापेक्ष 95 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि शारदा-खीरी, तथा क्वानों-गोंडा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश में वर्तमान में 10 जनपदों में 54 गांव बाढ़ से प्रभावित है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 59 टीमें तैनाती की गयी है, 8624 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 1431 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 58351 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 365127 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 637278 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 290370.07 मी0 त्रिपाल, पीने के पानी का पाउच 270868 ली0, ओ0आर0एस0 के 296580 पैकेट तथा क्लोरीन के 3103023 टेबलेट वितरित किया गया है। प्रदेश में 1134 बाढ़ शरणालय तथा 1258 बाढ़ चैकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 1994 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 1221 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 994996 है।

Check Also

परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES