वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
सिद्धार्थनगर 24 सितंबर। सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 23-09-2021 की शाम को जनपद सिद्धार्थनगर के थाना चिल्हया का बृहद वार्षिक निरीक्षण किया गया l प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर, भोजनालय थाना परिसर की जल निकासी व साफ-सफाई का अवलोकन किया गया l भोजनालय में नया डाइनिंग हॉल बनवाने के औचित्य पूर्ण प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं l पुराने थाने के पुराने जर्जर निस्प्रयोज्य भवनों को नियमानुसार डिस्मेंटल की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने तथा नवनिर्मित महिला हॉस्टल व पुरुष बैरक्स को अगले माह तक प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए गए l थाने के समस्त रजिस्टर में प्रविष्टियों को चेक किया गया l सभी रजिस्टर की प्रविष्टियां पूर्ण करके नवीन बाइंडिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए l समस्त ग्राम अपराध रजिस्टर मैं उल्लेखित अपराधियों को गांव में ही जाकर सत्यापित किए जाने के निर्देश दिए गए l महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को 24 घंटे में तथा आइजीआरएस व अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को 1 सप्ताह में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए l थाना क्षेत्र में निवास करने वाले 5 सेवानिवृत पुलिसकर्मियों से वार्ता भी की गई l
इसके पश्चात सर्किल शोहरतगढ़ के थाना शोहरतगढ़ चिड़िया ढेबरूआ व कठेला के थानों के विवेचको को विवेचनाओं की समीक्षा की गई l लंबित प्रकरणों की विवेचना को 30 सितंबर तक निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए l अफीम चरस गांजा हीरोइन आदि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों का डोजियर तैयार करके पूर्व के मुकदमों के आधार पर उनको सजा कराएं तथा एक्टिव लिस्ट पर लेकर उनकी गतिविधियों की निगरानी रखें l समस्त थाना क्षेत्रों में अपराधियों के संभावित आवागमन वाले मार्गों पर अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाएं l
Check Also
पर्यावरणीय शिक्षा से प्राकृतिक संसाधनों का होगा संरक्षण, इको-टूरिज्म गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा- जयवीर सिंह
– इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड का अनूठा प्रयास, स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक …