Breaking News

युवा रालोद ने सड़कों की ख़राब दशा पर गडकरी को खत लिखा

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 सितम्बर। युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गड़करी को पत्र लिखकर सडक एवं राजमार्गो की खराब और जर्जर स्थिति से अवगत कराया।
श्री अग्रवाल ने पत्र में अवगत कराया कि उ0प्र0 सहित पूरे देश में सडक एवं राजमार्गो की स्थिति बेहद खराब है। मार्गो में बड़े बड़े गडढें हो गये है जिससे यातायात दुर्घटनाएं आये दिन हो रही है और अप्रिय घटना घटित हो जाती है, फलस्वरूप यातायात बाधित होता है और घण्टों जाम भी लग जाता है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सामान्य स्पीड में भी वाहन चलाना सम्भव नहीं है जबकि टोल टैक्स तथा रोड टैक्स नियमित रूप से वाहन मालिको से वसूला जा रहा है। जबकि देश एवं प्रदेश की जनता से सड़कों को गडढामुक्त करने के बड़े बड़े दावे भी किये गये थे।
श्री अग्रवाल ने यह भी अवगत कराया है कि उक्त मार्गो पर विधायक, सांसद, मंत्रीगणों का सरकारी कार्यक्रमों के दौरान आवागमन बना रहता है उसके बावजूद भी संज्ञान नहीं लिया जाता है। उन्होंने जनहित की समस्या का त्वरित निदान किये जाने मांग की है।

Check Also

फर्रुखाबाद केे विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल में षामिल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश महासचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A