वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस के 150 फीट शहरी खाई में गिरने से तीन दर्जन मौतों और कई यात्रियों के घायल होने पर गहरा दुःख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
श्री यादव ने उत्तराखण्ड सरकार से मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा देने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
