Breaking News

KGMU : स्तन कैंसर का समय पर परामर्श करने से उसका पूरी तरह से इलाज सम्भव: कुलपति

– गाइनकोलॉजिस्ट भी महिलाओं की स्तन संबंधित समस्याओं को इलाज करने और सही जगह रेफर करने के लिए प्रतिबद्ध : कुलपति
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग में वोमेन इम्पावरमेन्ट ग्रुप की सदस्य एवं सर्जरी विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डॉ० गीतिका नन्दा सिंह द्वारा शुक्रवार को विजेता स्पिरिट ऑफ कैंसर कॉन्कर्स ’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 65 ब्रेस्ट कैंसर महिलाये जो पूर्ण रूप से इलाज कर स्वस्थ हो चुकी हैं। उन्होंने हिस्सा लेकर ट्रीटमेंट करने व सामान्य महिलाओं का प्रोत्साहन बढ़ाया कार्यक्रम की शुरुआत के ० जी० एम०यू० की कुलपति डॉक्टर डॉ सोनिया नित्यानन्द एवं अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस शुभ अवसर पर कुलपति ने स्तन कैंसर से लड़कर स्वस्थ हुए मरीजों के हौसले की सराहना की और एक महिला रोग विशेषज्ञ ट्रीटमेंट यूनिट की बात कहीं उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर का समय पर परामर्श करने से उसका पूरी तरह से इलाज किया जा सकता है।
साथ ही सभा में उपस्थित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड की सिंगर मैसेज अनुपमा राग जो एक इनकम टैक्स ऑफिसर भी हैं उन्होंने मरीजों को बहुत बधाई दी और कहा कि यहां की महिलाओं की कहानी से वह बहुत प्रेरित हुई इसके अलावा प्रोग्राम में थ्व्ळैप् और स्व्ळै गायनी समिति की प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी डॉ प्रीति कुमार वी डॉक्टर सीमा मल्होत्रा ने लिया। और उन्होंने कहा कि गाइनेकोलॉजिस्ट भी महिलाओं की स्तन संबंधित समस्याओं को इलाज करने और सही जगह रेफर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा सभा में डॉक्टर पुनीता मानिक, डॉ योगिता भाटिया, डॉ अभिनव अरुण सोनकर, डॉ अंजू पांडे, श्रीमती दीपा खत्री, डॉ अमिता जैन, डॉ० राजेश्वरी सिधल अन्य लोगो ने भी स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों को बताने के साथ- साथ जागरूक किया ।
इस मौके पर स्तन कैंसर से स्वस्थ हुए मरीज श्रीमती सरिता शुक्ला ने बताया की कैसे रेडिएशन के बाद उनकी छाती जल गई और डॉक्टर गीतिक अनंदा और उनकी टीम ने उनका पूरा साथ दिया और आज भी बिल्कुल ठीक है इसी तरह और मरीज ने भी अपनी बातें रखी एवं अपना अनुभव साझा किया। सभी मरीजों को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगो को ब्रेस्ट कैसर के बारे में जागरुक किया एवं इसके साथ ही स्लोगन, कैनवस पेंटिंग एवं हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सभी -प्रतिभागियों को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।

Check Also

शिरडी साईं बाबा का अंतिम संस्कार किस रीति-रिवाज से हुआ? क्यों लड़ गए थे हिंदू-मुस्लिम पक्ष

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। हिंदू पक्ष साईं बाबा को भगवान मानता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES