वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अगस्त। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने प्रदेश के सभी जेलों के वरिष्ठ अधीक्षकों/अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर जेल आने वाली बहनों को अपने भाईयों से मिलने की नियमानुसार समुचित व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं एवं ईश्वर से उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ एवं होने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं। गत वर्ष 70448 महिलाओं/ध्बहनों ने राखी बांधी थी।
श्री प्रजापति ने निर्देश दिये हैं कि रक्षाबंधन पर्व पर जेलों में निरूद्ध कोई भी बन्दी बिना राखी बंधवाये न रह जाये इसका ध्यान रखेंगे। उन्होंने सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि राखी बांधने आने वाली बहनों को बैठने, पीने का पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराएं एवं किसी को भी राखी बांधने में असुविधा न हो, इसका ध्यान रखें।
