Breaking News

भरत ज्वैलर्स के यहां डकैती का मुख्य सदस्य एवं एक लाख का ईनामी अनुज सिंह मुठभेङ में घायल, इलाज के दौरान मृत्यु

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सुलतानपुर/ उन्नाव । जनपद सुलतानपुर में आभूषण व्यवसायी भरत ज्वैलर्स के यहाँ दिनदहाड़े डकैती करने वाले गिरोह का मुख्य सदस्य एवं 1 लाख का ईनामी अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर, थाना मोहनगंज, अमेठी सोमवार को प्रातः थाना क्षेत्र अचलगंज, जनपद उन्नाव में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी अचलगंज, उन्नाव भेजा गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहॉ पर चिकित्सको द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास से लगभग 4.182 कि0ग्रा0 चाँदी के जेवरात, 02 पिस्टल 32 आदि बरामद हुए ।
बताते चलें कि दिनांक 28-08-2024 को जनपद सुलतानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में भरत ज्वैलर्स की दुकान मे दुस्साहसिक डकैती हुई थी। इस दुस्साहसिक डकैती के अनावरण हेतु एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को लगाया गया था। जानकारी हुई कि डकैती का मुख्य सदस्य अनुज प्रताप सिंह एक अन्य साथी के साथ गंगाकटरी क्षेत्र उन्नाव में आया हुआ है तथा लूटी हुई ज्वैलरी को किसी के पास छिपाकर रखा हुआ है। जिसे लेकर आज रात्रि में अपने साथी के साथ रायबरेली के लिए मोटर साइकिल से निकलेगा, जो घातक शस्त्रों से लैश है। इस सूचना पर प्रमेश कुमार शुक्ल पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 सौरभ मिश्र, मु0आ0 संतोष कुमार सिंह, अंजनी कुमार यादव, राज कुमार शुक्ला, बरनाम सिंह, कवीन्द्र साहनी, यशवन्त सिंह कमाण्डो रवि वर्मा, चालक नागेन्द्र मिश्र व चालक अवधेश की टीम रवाना होकर जनपद उन्नाव में रायबरेली-उन्नाव हाईवे के कोलुहागाड़ा से अचलगंज जाने वाले अण्डर पास पर समय 10.45 बजे रात्रि में एक मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु मोटर साइकिल सवार चालक ने गाड़ी को कच्चे मार्ग की तरफ मोड़ना चाहा कि घास व गीली मिट्टी होने के कारण फिसलकर गिर गये। जिस पर पुलिस टीम और सवारों के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक बदमाष कोलुहागाड़ा-अचलगंज मार्ग के पूर्वी ओर दूसरा बदमाष सड़क की पष्चिमी खेतो की ओर से फायरिंग करने लगा। जिसमें मोटर साइकिल चालक अनुज प्रताप सिंह को जाकर लगी। जिसे एसटीएफ ने तत्काल सी0एच0सी0 अचलगंज भेजा जहॉ उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उन्नाव को रेफर कर दिया गया जहॉ पर उसे चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाष की पहचान अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम जनापुर, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी के रूप में हुई। दूसरा बदमाष अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।

Check Also

ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आने से जीजा की मौत साला घायल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा सोनभद्र। सोनभद्र जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES