Breaking News

ऑनलाइन व्यापार की पेरौकारी ना करें केंद्र सरकार- संदीप बंसल

वेब वार्ता ( न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 अक्टूबर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने सरकार द्वारा त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में जाने की बजाय ऑनलाइन खरीदारी करने के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इसको वापस लिए जाने की मांग की है।
संदीप बंसल ने कहा कि खुदरा व्यापार ही देश की अर्थव्यवस्था को चला रहा है और सरकार द्वारा इस प्रकार का बयान आना कि त्योहारों में यात्रा से बचे, भीड़भाड़ से बचें और ऑनलाइन खरीदारी करें कतई उचित नहीं है। संदीप बंसल ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बयान की पुरजोर खिलाफत करता है। अगर सरकार को सिर्फ ऑनलाइन ही बिक्री करानी है तो व्यापारी अपनी दुकानों पर ताले बंद करने के लिए मजबूर होगा।
संदीप बंसल ने कहा कि दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खुदरा व्यापार में किए जा रहे नियमों के उल्लंघन पर देश के 12 राज्यों के प्रतिनिधियों ने कड़ा एतराज जताया है। भारत सरकार से मांग है कि नियामक आयोग के जरिए इन कंपनियों पर लगाम कसी जाए ताकि खुदरा व्यापारी जिंदा रह सके। उन्होंने आम जनता से राष्ट्रहित में बाजारों में जाकर दुकानों से खरीदारी करने की अपील की है किसी भी विपरीत आपदा में देश के काम यही खुदरा व्यापारी आता है अमेजॉन फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां नहीं आती।
संगठन के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश के मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी ने ऑनलाइन कंपनियों से खरीदारी किए जाने के भारत सरकार के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है।

Check Also

मान्यवर कांशीराम जयंती पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर नमन किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ सहित प्रदेश के सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES