– आज का मतदाता संकल्प अभियान भविष्य में गौक्रान्ति का सूत्रधार बनेगा : शंकराचार्य
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी। अनुष्ठान सेवालय के द्वारा लोक कल्याण के लिए विगत एक वर्ष से उतर प्रदेश के धर्म प्रमुख अभय शंकर तिवारी के निर्देशन में चल रहे मंगलानुष्ठान के एक वर्ष पूर्ण होने पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरान्दः सरस्वती जी महाराज ने मंगलवार को गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने एवं पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाने के लिए 33 करोड़ मतदाताओं को गौमाता के लिए ही वोट करने का संकल्प लेने की औपचारिक शुरुआत काशी की नगरी में स्थित केदार घाट के श्री विद्या मठ से किया।
मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य ने इसके पंजीकरण हेतु वेबसाइट लॉंच करी जिसका नाम 1008.हनतनध्हव है। इस वेबसाइट पर जाकर मतदाता फॉर्म भर कर शंकराचार्य के साथ उसी प्रत्याशी या पार्टी को वोट करने की शपथ ले सकते है जो लिखित रूप में गौ हत्या को बंद करवाने और गौ माता को राष्ट्र माता के रूप में प्रतिष्ठित करवाने की उद्घोषणा कर चुका होगा। संकल्प लेने वाले गौमतदाता को शंकराचार्य द्वारा ऑनलाइन गौ मतदाता प्रमाण पत्र भी आशीर्वाद रूप में तत्काल उनके फॉर्म में भरे हुए ई-मेल पर व वेबसाइट पर पीडीएफ में डाउनलोड हेतु प्राप्त हो जाएगा। षंकराचार्य अविमुक्तेश्वरान्द ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज एक गौ महाक्रांति की शुरुआत हो गई है और बहुत जल्द गौ माता राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठित होंगी।
