Breaking News

बसंतोत्सव पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन को मोहा

– एस आर इण्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया बंसत उत्सव
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर इण्टरनेशनल स्कूल में बंसत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह चौहान एवं संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोनिका तिवारी एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शूरुआत दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की पूजा के साथ हुयी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, सरस्वती वंदना, भाषण, बसंत महोत्सव गीत गाकर एवं बच्चों के दादा दादी ने रैम्प वांक कर सभी का मन मोह लिया। वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान जी ने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला, बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है। इस पर्व को बच्चे ही नहीं, बल्कि स्कूलों, दफ्तरों, संगीत और साहित्य की साधना करने वाले साधक भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। माना जाता है इस दिन वीणावादिनी, हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है ।
इस अवसर पर आये हुये सभी अतिथियों को इस अवसर पर आये हुये सभी अतिथियों को पीयूष सिंह चौहान ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

Check Also

डाक्टर संजय कुमार निषाद ने बताये 7 राजनीतिक गुरुओं की विचारधारा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES