Breaking News

“रेलवे सुरक्षा बल” जान माल की सुरक्षा में प्रतिबद्ध

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 जनवरी। यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत गत दिवसो में मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर “ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते”, “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” एवं “ऑपरेशन अमानत” का संचालन हो रहा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इसके तहत निम्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिनका ब्यौरा निम्नवत है :-
• दिनांक 17.01.2023 को RSF पोस्ट वाराणसी जं. (कैण्ट) में स्टेशन ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों ने पार्सल गेट के पास 2 मोबाईल चोर को पकड़ा, जिनके पास से दो चोरी के मोबाईल बरामद किये।
• दिनांक 17.01.2023 को RSF ने रेलवे स्टेशन वाराणसी जं. (कैण्ट) से तीन लड़के 1.अरमान पुत्र मुश्ताक अहमद उम्र 12 वर्ष निवासी मजारपट्टी थाना कोतवाली जिला भदोही 2. शाह्नबाज़ पुत्र मुश्ताक अहमद उम्र 12 वर्ष निवासी मजारपट्टी थाना कोतवाली जिला भदोही एवं रितेश कुमार पुत्र रमेश उम्र 12 वर्ष निवासी चतरा थाना चतरा जिला कोडरमा झारखण्ड को अनायास घूमता पाकर गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी को सुपुर्द किया।
• दिनांक 17 /1/ 23 को गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस पर लखनऊ स्टेशन आने पर RSF को एक लड़की उम्र 16 साल मिली जिसे चाइल्ड लाइन एहसास, चारबाग लखनऊ को सुपुर्द किया।
• दिनांक 17.01.2023 को गाड़ी संख्या 12179 लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच संख्या D1, बर्थ नंबर 59 से दो नीले रंग के बैग RSF द्वारा लावारिस मिले जिसे यात्री नितेश कुमार पासवान को उसे सही सलामत सुपुर्द किया गया |

Check Also

अर्पिता ने किया आईएससी बोर्ड में टॉप, 98.75 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। अर्पिता सिंह ने कक्षा 12जी ( ISC …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES