Breaking News

योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन बाल चित्रकला प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 जून। इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड कल्चर एवं कमला दयाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन बाल चित्रकला प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन हुआ जिसमें लखीमपुर सीतापुर, कानपुर ,गोरखपुर से लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्वान निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार अथर्व गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार आराध्या प्रभाकर, तृतीय पुरस्कार रूद्र वर्मा, पल्लवी एवं चाहत को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। चयन के उपरांत तथा प्रतियोगिता के चयनित पोस्टर का विमोचन नगर निगम के पूर्व उप सभापति रंजीत सिंह द्वारा द्वारा किया गया। इस अवसर योगाभ्यास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा की योग शब्दों में व्यक्त नहीं हो सकता, वह तो अनुभूति का विषय है।
कार्यक्रम मे रोहित कश्यप, संजीव गुप्ता, अमित सक्सेना, राकेश प्रभाकर, दिलीप कुमार, रितेश जयसवाल ,आरती वर्मा , जीशान अहमद ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

Check Also

अर्पिता ने किया आईएससी बोर्ड में टॉप, 98.75 प्रतिशत अंक पाकर किया नाम रोशन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। अर्पिता सिंह ने कक्षा 12जी ( ISC …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES