– 27 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक आयोजित की जायेगी परीक्षायें
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (दसवीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं), उत्तर मध्यमा द्वितीय (बारहवीं) पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक 09 कार्यदिवसों में परीक्षाएं सम्पन्न करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षायें प्रातः 08ः30 बजे से 11ः45 तक आयोजित की जायेगी। द्वितीय पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं अपराह्न 02 बजे से 05ः15 सायं तक आयोजित की जायेगी।
संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव सचिव शिव लाल ने बताया कि पाठयक्रमांे में 56728 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 41960 बालक तथा 14768 बालिकायें परीक्षा में सम्मिलित होगी। पूर्व मध्यमा द्वितीय में 24583 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 18403 बालक तथा 6180 बालिकायें हैं। उत्तर मध्यमा प्रथम में 19724 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 14549 बालक तथा 5175 बालिकायें हैं। उत्तर मध्यमा द्वितीय में 12421 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 9008 बालक तथा 3413 बालिकायें हैं।
गये हैं।