वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। दिवाली की रात दो दोस्तों के साथ जा रहे युवक की आंख में सरिया घुस गया। युवक बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों पास में निर्माणाधीन नाले में गिर गए। नाले में लगा सरिया युवक की आंख के आर-पार हो गया। जबकि दो युवकों को भी गंभीर चोट लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से सरिया को कटवाकर युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना मड़ियांव इलाके का है।
पुलिस ने बताया पल्सर बाइक से बिना हेलमेट लगाए तीन दोस्त अंकित, प्रदीप और अद्दू, स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटे थी जा रहे थे। तीनों युवक अंकित (24) पुत्र मूल चंद्र निवासी राम नगरा बासखेड़ा थाना अटरिया जनपद सीतापुर का है। वह बाइक से फैजुल्लागंज, मड़ियांव निवासी प्रदीप (20) पुत्र शत्रुघ्न और अद्दू (19) पुत्र नंद किशोर के साथ दाऊद नगर से ओवर ब्रिज होते हुए अद्दू के घर फैजुल्लागंज जा रहे थे। जब वह फैजुल्लागंज गाजीपुर प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया कि अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और तीनों नाले में जा गिरे। नाले का निर्माण अभी चल रहा है। वहां लगा लोहे का सरिया सीतापुर निवासी अंकित की आंख में घुस गया। बाकी दोनों को भी हाथ-पैर और सिर में चोट आई। क्षेत्रीय चैकी इंचार्ज अमित साहू ने बताया कि टीम के साथ पहुंचे और लोहे की सरिया को काटकर घायल युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। बाकी दोनों का भी इलाज चल रहा है।
घटना में नाला ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। नाला बनाने के लिए गहरा गड्ढा खोद तो खोद दिया गया, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई बैरिकेडिंग तक नहीं कराई गई थी। वहां रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा था, जिससे कि पता चल सके कि आगे निर्माण कार्य चल रहा है।
Check Also
SRGI में मना स्थापना दिवस, 6G से सम्बंधित जानकारियों पर चर्चा
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। SR इंस्टिट्यूट ऑफ मैनजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में …