Breaking News

दीवाली पर 13 जगहों पर लगी आग, घर, गोदाम, कार और कूड़े के ढेर में आग लगने से अफरातफरी, कोई बड़ा हादसा नहीं

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। लखनऊ शहर में दीवाली पर 13 जगहों पर आग लगी। घर, गोदाम, कार और कूड़े के ढेर में आग लगने से अफरातफरी रही। हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अलग-अलग स्थानों पर शॉर्ट सर्किट और पटाखों की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। आग से लाखों का नुकसान तो हुआ, लेकिन कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। CFO मंगेश कुमार ने बताया कि शहर में फायर की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को चारों तरफ से पानी डालकर जल्द से जल्द काबू पाया।
      चैक फायर स्टेशन के मुताबिक गुरुवार देर रात कालीजी मार्ग पर बुखारा में सॉस बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के इनक्लेव अपार्टमेंट में आग लग गई। आग भुवनेश अवस्थी के फ्लैट में लगी थी। सूचना पर तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया। बिल्डिंग के चैथी मंजिल पर छत के ऊपर बने टीन शेड के नीचे रखे घरेलू सामान और कबाड़ में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे बिल्डिंग को चपेट में ले रही थी।
       ऐशबाग में आरा मशीन के लकड़ी गोदाम में आग ऐशबाग पुल से पहले शनि मंदिर के पास लकड़ी गोदाम में गुरुवार रात एक बजे के करीब आग लग गई। लपटें देखकर आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। एफएसओ हजरतगंज दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। जहां अमीनबाद और चैक से भी एक-एक दमकल की गाड़ी मंगाई गई। 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
लाजपतनगर में घर में लगी आग, एक झुलसा लाजपतनगर में किरण देवी के दो मंजिला घर में शुक्रवार तड़के घर में आग लग गई। दमकल कर्मी दर्शन कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने घर से धुआं निकले देख चैक फायर स्टेशन में सूचना दी। एफएसओ चैक पुष्पेंद्र के मुताबिक आग की सूचना पर दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि भूतल पर परिवार के परिवार के पांच लोग सो रहे थे। आग फस्ट फ्लोर पर लगी थी। चीखपुकार सुनकर सभी लोग घर से बाहर आ चुके थे। वहीं घर के मुखिया सौरभ सिंह आग की जानकारी पर फस्ट फ्लोर पर देखने गए। जहां धुआं में आग की लपट न देख पाए। जिससे उनका चेहरा लपट से झुलस गया। दो दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आकर घरेलू सामान जल गया है।
थाना नाका क्षेत्र में राजेंद्र नगर स्थित सैनेट्री के गोदाम में देर रात आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की वजह दीवाली में हो रही आतिशबाजी में जलाए गए रॉकेट के गिरने से लगने की बात सामने आई है। आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
आशियाना में गुरुवार रात प्रियम प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। आग से दुकानों में रखे कांच का सामान और फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।
    आलबाग से गई दमकल की दो गाड़ियों, फायर स्टेशन पीजीआई और सरोजनी नगर से एक दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
गुरुवार रात फायर स्टेशन गोमती नगर में चिनहट स्थित सिंह एंड संस फैक्ट्री में आग की सूचना दी गई। जहां व्हीकल पार्ट्स बनाते हैं। आग की सूचना पर FSO गोमती नगर एक दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां देखा गया कि आग वहां के सर्वेंट क्वार्टर में लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया।
आलमबाग में कबाड़ के गोदाम में लगी आग आलमबाग में गुरुवार देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। जिस पर CFO आलमबाग तीन दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। आग को देखते हुए फायर स्टेशन सरोजनी नगर से भी एक दमकल वाहन को बुलाया गया। आग को समय रहते बुझा लिया गया।

 

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES