Breaking News

बैंक कैशियर अजय कुमार पर बंधक बनाकर मारने का लगा आरोप, पीड़ित कि हुई मृत्यु

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी। पलिया कोतवाली के अन्तर्गत आने वाली चौकी मंझगईं स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के कैशियर अजय कुमार व अन्य बाहरी लोगों पर महेश कुमार मौर्य के परिजनों द्वारा बंधक बनाकर जान से मारने का आरोप लगाया गया है।
बताया जाता है कि आरोपियों ने महेश कुमार मौर्य (लगभग 22वर्ष, ग्राम-बेला कुआं) को अगवा करने के बाद एक कमरे में बंद करके बेरहमी से पहले उसकी पिटाई की और फिर कमरा बंद करके आरोपी कहीं चले गए, इसी बीच समय पाकर महेश ने अपने मोबाइल से एक आडियो बनाकर अपने परिजनों के पास भेज दिया उस आडियो में बताए गए पते पर जब परिजन पहुंचे तो उन लोगों ने उसको अत्यंत गंभीर हालत में पलिया सी. एच.सी.में करवाया भर्ती कराया, वहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मरीज़ को लखीमपुर खीरी के लिए रेफर कर दिया। महेश कुमार मौर्य की हालत गंभीर होने पर लखीमपुर खीरी से लखनऊ के लिए रेफर होने के बाद मेडलाइफ हास्पिटल स्थित तहसीन गंज, ठाकुरगंज, लखनऊ में भर्ती किया गया जहाँ दि0 05.11.2021 को उसकी मृत्यु हो जाती है। परिजनों ने पलिया कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एक तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों द्वारा युवक का मृत्युपूर्व आरोप लगाने का ऑडियो वायरल और सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है।
बताया जाता है कि बैंक के कैशियर अजय कुमार द्वारा अक्सर दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं, यह आएदिन ग्राहकों से भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते रहते है।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES