Breaking News

सीबीआई ने अपने पूर्व निदेशक पी.सी. शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। केंद्रीय जांच ब्यूरो को अपने पूर्व निदेशक पी.सी. शर्मा के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। सीबीआई, शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त करती है तथा ईश्वर से प्रार्थना करती है कि वह परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करें।
निदेशक सीबीआई, प्रवीण सूद ने कहा है, ष्इस दुख की घड़ी में संपूर्ण सीबीआई परिवार की हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। श्री पी.सी. शर्मा की आत्मा को शांति मिले।
पी सी शर्मा असम-मेघालय कैडर के 1966 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे दिनांक 30.04.2001 से 06.12.2003 तक सीबीआई के निदेशक रहे। इससे पहले वे सीबीआई में एसपी, डीआईजी, संयुक्त निदेशक, अपर निदेशक एवं विशेष निदेशक के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें 21 वर्षों तक सीबीआई को दी गई शानदार सेवा हेतु याद किया जाएगा।

Check Also

अखिलेश यादव ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक जताया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES