Breaking News

सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना का होना आवश्यक: श्यामलाल पाल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना का होना आवश्यक है। जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक सभी लोगों को समान अधिकार मिलना सम्भव नहीं है। पीडीए के सभी लोग एकजुट होकर 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें, जिससे विकास की गति तेज हो। सबको हक और सम्मान मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय अत्याचार चरम पर है। गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा विष्णुपुर कलां में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा। सम्मेलन को सांसद डॉ0 एसपी सिंह पटेल, विधायक डॉ0 आरके वर्मा, एमएलसी डॉ0 मानसिंह यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अष्वनी सोनी, वजीर खां, राम प्रताप यादव, दूधनाथ पटेल, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, संतोष यादव, डॉ0 शेर बहादुर यादव, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मनीष पाल, शेर बहादुर यादव, शकील अहमद, राहुल यादव, देवी लाल यादव, वासिक खान, वजीर हसन, पारसनाथ यादव, विवेक यादव, अनूप यादव, जगदीश यादव, जावेद अख्तर, गुलफाम खान, सफात अहमद, गीता यादव, सुषमा पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उर्मिला यादव, रूबीना बानो, विपिन पाल, उत्तम सिंह यादव, राहुल प्रजापति, सैफी सिद्दीकी, राजकुमार विष्वकर्मा, महेंद्र पाल, रामधन यादव, डॉ. राम बहादुर पटेल, अहमद अली, रामबचन यादव सहित अन्य नेतागण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Check Also

ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आने से जीजा की मौत साला घायल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा सोनभद्र। सोनभद्र जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES