Breaking News

रियलमी का 15,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में पी सीरीज 5जी लॉन्च

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। रियलमी ने 15,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में सेगमेंट में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस और डिस्प्ले के साथ रियलमी पी सीरीज 5जी लॉन्च की साथ ही रियलमी पैड 2, वाई-फाई वैरिएंट और रियलमी टी110 बड्स क्रमशः 17,999 रुपये और 1499 रुपये में पेश किए।
रियलमी पी1 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5जी चिपसेट, ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी लाइट- 600 कैमरा और 120 हर्ट्ज कर्व्ड विजन डिस्प्ले ने अपेक्षाओं को बढ़ाया। इसमें 256जीबी तक की विशाल स्टोरेज और 8जीबी़8जीबी तक की डायनामिक रैम है। रियलमी पी1 प्रो 5जी दो रंगोंरू फीनिक्स रेड और पैरट ब्लू एवं दो स्टोरेज वैरिएंटरू 8जीबी़128जीबी 21,999 रुपये में और 8जीबी़256जीबी 22,999 रुपये में उपलब्ध है। रियलमी पी1 5जी में शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट, 120हर्ट्ज का एमोलेड डिस्प्ले, सुपरफास्ट 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग और 5000उ।ी की शक्तिशाली बैटरी है।इस डिवाइस का डिजाइन बर्ड-कल्चर से प्रेरित है। इसमें 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा शानदार इमेज कैप्चर करता है। रियलमी पी1 5जी दो रंगों फीनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन और दो स्टोरेज वैरिएंटरू 6जीबी़128जीबी में 15,999 रुपये और 8जीबी़256जीबी में 18,999 रुपये में उपलब्ध है।
ऽ रियलमी पैड 2, वाई-फाई वैरिएंट में 120हर्ट्ज का विशाल 2के डिस्प्ले है। यह 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग सिस्टम और 8360उ।ी की शक्तिशाली बैटरी के साथ 17,999 रुपये में आता है। रियलमी टी110 वायरलेस ईयरबड्स में 10 मिमी का डायनामिक बेस ड्राइवर है। यह 38 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है। यह आईपीएक्स5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ 1499 रुपये में उपलब्ध है।

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पहली तिमाही के लिए ईज 7.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, को वित्त वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES