Breaking News

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को UPI के साथ एकीकृत किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ 8 सितंबर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 5 सितंबर, 2023 को RBI के तत्वावधान में UPI के साथ भारत के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की इंटरऑपरेबिलिटी का शुभारंभ किया।
UBI बैंक के डिजिटल ई-रुपी को UPI प्लैटफॉर्म के साथ एकीकृत करने में अग्रणी बैंकों में है। अब बैंक के ग्राहक UBI के डिजिटल ई-रुपी वॉलेट के माध्यम से किसी भी व्यापारी के UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं और सुरक्षित रूप से किसी भी व्यापारी को अपने UPI लिंक्ड खाते से भुगतान कर सकते हैं. यह व्यापारियों को एकल QR कोड के माध्यम से UPI और UBI डिजिटल ई-रूपी के माध्यम से भुगतान संग्रहण को सक्षम करेगा, जिससे भुगतान संग्रहण के लिए कई QR कोड की आवश्यकता नहीं रहेगी. यह सुविधा वर्तमान में P2M और P2PM लेनदेन के लिए उपलब्ध है।

Check Also

एजिस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस और मुथूट माइक्रोफिन में साझेदारी, ग्रामीण भारत में बीमा की पहुँच बढ़ाने पर जोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ । भारत की प्रमुख और तेजी से विकसित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES