Breaking News

अपनी ऑनलाइन आजादी की रक्षा करें, इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी डिजिटल पहचान की रक्षा करें – साईकृष्णन श्रीनिवासन

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 11 अगस्त। इस स्वतंत्रता दिवस पर डिजिटल क्षेत्र के असीमित अवसरों को अपनाकर अपनी ऑनलाइन स्वतंत्रता का जश्न मनाएं और साथ ही इसकी कमजोरियों से भी बचाव करें। जिस प्रकार स्वतंत्रता आपको डिजिटल युग का लाभ उठाने के लिए सशक्त बनाती है, उसी प्रकार यह आपको संभावित जोखिमों से भी अवगत कराती है। इन कमजोरियों के जरिये धोखाधड़ी करने वालों द्वारा आपको नुकसान पहुंचाया जा सकता है, जिससे आपकी डिजिटल पहचान खतरे में पड़ सकती है, उक्त बातें साईकृष्णन श्रीनिवासन, प्रबंध निदेशक, एक्सपीरियन क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया (ईसीआईसीआई) ने कही।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आप विस्तृत डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं, उसे देखते हुए जरूरी नियमों का पालन करके अपने डिजिटल सुरक्षा उपायों को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है जो आपको विवेक के साथ अपनी डिजिटल आजादी को अपनाने के लिए सशक्त बनाता है। अपनी ऑनलाइन पहचान की रक्षा करके, आप अपनी सुरक्षा को खतरे में डाले बिना डिजिटल क्षेत्र द्वारा दिए गए अवसरों का पूरा आनंद ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर पीआईआई को सुरक्षित रखें रू साईकृष्णन दम आगे कहा कि अपनी डिजिटल आजादी की सुरक्षा के लिए सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारी के बारे में सतर्क रहना भी शामिल है। बहुत अधिक व्यक्तिगत विवरण साझा करने से बचना महत्वपूर्ण है जिसका साइबर अपराधी फायदा उठा सकते हैं। नियमित आधार पर अपनी गोपनीयता सेटिंग्स की समीक्षा करने की आदत बनाएं और अपनी पोस्ट के लिए दर्शकों को केवल उन व्यक्तियों तक सीमित रखें जिन पर आप भरोसा करते हैं। साइबर खतरों के संभावित हमलों को रोकने के लिए खुद को साइबर आपराधिक रणनीति के ज्ञान से लैस करें। जागरूकता आपकी डिजिटल पहचान की सुरक्षा के बारे में सही फैसला लेने में मददगार होती है।

Check Also

रविन्द्रालय तिराहे पर बंद रास्ते को खोलने, यातायात जाम एवं अस्थायी अतिक्रमण का मुद्दा व्यापारी सम्मेलन में उठा

– चारबाग के व्यापारियों की समस्याओं को समाधान के लिए जिलाधिकारी, मंडलायुक्त एवं लखनऊ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A