वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 29 दिसंबर। आज दिनांक 29-12-2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व झारखण्ड पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा थाना ओरमांझी जनपद रांची झारखण्ड अन्तर्गत दिनांक 22.09..2021 को बी0जे0पी0 नेता जीतराम मुण्डा की हुई हत्या की घटना में संलिप्त मुन्ना बंजरगी गैंग के 02 सक्रिय शातिर अपराधियों को को प्रातः 10.30 बजे मिन्ट हाउस तिराहा, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. अजीत प्रताप सिंह उर्फ लल्लन सिंह, पुत्र स्व0 गजराज सिंह, नि0 ग्राम काजीहद, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर।
2. राजीव कुमार सिंह पुत्र स्व0 उदयभान सिंह, नि0 खुनसापुर, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर।
बरामदगीः-
1. घटना में प्रयुक्त डस्टर कार यूपी 62 एके 8755
2. मोबाईल फोन-02 अदद।
उल्लेखनीय है कि मुन्ना बजरंगी गैंग के भाड़े के हत्यारे अमन सिंह जो कि धनबाद (झारखण्ड) की बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकाण्ड में बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारागार में निरूद्ध है के द्वारा जीतराम मुण्डा की हत्या मनोज मुण्डा से 05 लाख रूपये की सुपारी लेकर अलीशेर उर्फ बाबूसाहब उर्फ बूढा पुत्र मकबूल नि0 बैरिडीह थाना देवगांव आजमगढ़ और हेमन्त यादव उर्फ डब्लू पुत्र हंसलाल यादव नि0 भुजाडी थाना खानपुर गाजीपुर से कराया गया था। दिनांक 25-10-2021 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से हुई मुठभेड में अलीशेर अपने एक अन्य साथी कामरान के साथ मारा गया था। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारागार में निरूद्ध नीरज सिंह हत्याकाण्ड के अभियुक्त अमन सिंह के साथ मनोज मुण्डा पुत्र कालेश्वर मुण्डा नि0 साहेर थाना ओरमांझी जनपद रांची झारखण्ड सन् 2017 में जेल में बन्द था। उसी के साथ डेविड उर्फ बलराम साहू पी0ई0एफ0आई0 नक्सली भी बन्द था। उसी के माध्यम से मनोज की मुलाकात अमन से हुई थी। मनोज मुण्डा की आपसी रंजिश जीतराम मुण्डा से थी। जीत राम मुण्डा ने मनोज मुण्डा को एक मुकदमे में गवाही करके सात साल की सजा करवा दी थी। मनोज मुण्डा इसी का बदला जीतराम मुण्डा से लेना चाहता था। इसी क्रम में अमन ने राजीव कुमार सिंह व अजीत प्रताप सिंह उर्फ लल्लन सिंह के माध्यम से अलीशेर से बात की, जो कि उस समय अजीत सिंह उर्फ लल्लन तथा राजीव के यहां रहकर फरारी काट रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी हेतु 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित था। उक्त दोनों ने मिलकर बरामद डस्टर कार से अलीशेर को डेहरीआनसोन तक छोडा था। जहां से अलीशेर मनोज मुण्डा के घर साहेर(झारखण्ड) पहुंचा और वहां अपने साथी हेमन्त यादव उर्फ डब्लु को बुला लिया तत्पश्चात दिनांक-22.09.2021 को समय 07.00 बजे सायं अलीशेर व डबलू यादव ने मिलकर आर्यन ढाबा पालू थाना ओरमांझी जनपद रांची में जीतराम मुण्डा की गोलीमार कर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया कि दोनों आपस में ममेरे भाई है और मुन्ना बजरंगी से इनका सम्बन्ध बहुत पुराना था। अजीत के पिता गजराज सिंह द्वारा मुन्ना बजरंगी को अपराध के शुरूआती दिनों में काफी सहयोग किया गया था और अपने यहां शरण दिया गया था। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को झारखण्ड पुलिस द्वारा थाना कैण्ट वाराणसी में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …