– राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने सर्राफा व्यवसाइयों से अपराधियों को पहचानने कि अपील कि : राम आधार सोनी
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ मनीष सोनी/ मोहन वर्मा
आजमगढ़ 22 सितम्बरl आजमगढ़ स्थित कप्तानगंज कस्बे में मेनचौक से बीस मीटर दूर फैज़ाबाद रोड स्थित ऋषिकुमार उर्फसोनू पुत्र प्रेमशंकरगुप्त की अनुराधा आभूषण नाम की दुकान व आवास हैंl करीब शाम चार दुकान परआए ग्राहक बन कर 66 ग्राम सोने से बना आभूषण जिसकी कीमत तीन लाख रुपए बताया जाता है, आभूषण दिखाने के बहाने मोटर साइकिल से ले उड़ेl इस संबंध में थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दे दी गयी हैl थानाध्यक्ष देवानंद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, दुकान पर लगी सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल की जा रही है, रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगीl
दुकानदार के मुताबिक शाम चार बजे दो बाइक सवार को कस्बे के एक अन्य दुकानदार दुकान पर ले कर आया और दुकानदार से कहा कि सोनू इन्हे कुछ सामान की जरूरत है दिखा देना कह कर चला गयाl बाइक सवार दुकान पर जाकर सोने का 66ग्राम का आभूषण जिसमें तीन चैन, एक जोड़ा झाला, एक जोड़ा झुमका था लेकर बाइक सवार दोनों युवकों ने कहा कि दिखा कर ला रहा हूं, दूकानदार ने ये सोच कर जाने दिया कि जो दुकानदार ले कर आया था उसी को दिखाने गया होगा, जब बाइक सवार जो दुकानदार ले कर आया था उसके दुकान से आगे निकल गया तो इनके होश उड़ गए, भाग कर पीछा किया, लेकिन कहीं पता न चल सकाl इस संबंध में थाने में तहरीर दी, मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कुछ जानकारी ले कर मामले को छानबीन शुरू कर दिया हैl
राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राम आधार सोनी ने सभी सर्राफा व्यवसाइयों से निवेदन है कि अनुराधा आभूषण पर जो घटना हुई है उसमें आप लोग तन मन से सहयोग करेंl सहयोग का मतलब आप लोगों के पास जो घटना का वीडियो है उसे अपने रिश्तेदारों को भेजें ताकि अपराधी को पकड़ने में सहयोग मिल सके और अपराधी दूसरे जगह वारदात को अंजाम न दे सके और पहचान भी हो सकेl
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …