Breaking News

कई राज्यों के मंत्री आ रहे जीएसटी काउंसिल की बैठक में

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक 17 सितंबर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे लखनऊ स्थित होटल ताज (विवांता) में आयोजित हो रही है। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण करेंगी। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं देश के सभी राज्यों की ओर से जीएसटी काउंसिल के सदस्य के रूप में नामित मंत्री गण द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस बैठक में जीएसटी काउंसिल के सदस्य गणों के सहयोगार्थ भारत सरकार एवं सभी संबंधित राज्यों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर 2021 को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पूर्व भारत सरकार एवं सभी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक तैयारी बैठक दिनांक 16 सितंबर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे होटल ताज लखनऊ में संपन्न होगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रतिभाग करने वाले माननीय केंद्रीय वित्तमंत्री, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सभी राज्यों के मंत्री गणों तथा सभी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि सभी सम्मानित अतिथिगणों का लखनऊ प्रवास सुखद रहेगा।
श्री खन्ना ने बताया कि जनपद लखनऊ में आयोजित हो रही 45वीं जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री राज किशोर प्रसाद, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गुजरात के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नितिन भाई पटेल, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मणिपुर के उपमुख्यमंत्री युमनाम जोए कुमार सिंह तथा त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा सम्मिलित हो रहे हैं। इनके अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश के फाइनेंस, प्लानिंग एवं लेजिस्लेटिव अफेयर्स मंत्री बुग्गाना रंजेंद्रनाथ, आसाम के वित्त मंत्री श्रीमती अजंता नियोग, गोवा के ट्रांसपोर्ट, पंचायतीराज, हाउसिंग, प्रोटोकॉल तथा लेजिस्लेटिव अफेयर्स मंत्री मौविन गोदिन्हो, हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, जम्मू कश्मीर से यूनियन टेरिटरी ऑफ जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर के एडवाइजर राजवीर राय भटनागर, झारखंड के कृषि, एनिमल हसबेंडरी एवं कोऑपरेटिव विभाग मंत्री बादल पत्रलेख, केरल के वित्त मंत्री के0एन0 बालागोपाल, मध्य प्रदेश के कमर्शियल टैक्स, फाइनेंस, प्लानिंग और स्टैटिक्स विभाग मंत्री जगदीश देवड़ा, ओडिशा के फाइनेंस एंड एक्साइज मिनिस्टर निरंजन पुजारी, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पुदुचेरी के पब्लिक वर्क्स मिस्टर लक्ष्मीनारायनन, राजस्थान के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट, मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट, आयुर्वेद एंड इंडियन मेडिकल डिपार्टमेंट, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज डिपार्टमेंट, इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, मिनिस्टर सुभाष गर्ग, सिक्किम के इंडस्ट्रीज टूरिज्म एंड सिविल एविएशन मिनिस्टर बी0एस0 पंत, तमिलनाडु के फाइनेंस एंड ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट मिनिस्टर डॉ0 पलानीवेल ठिगराजन, तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव, उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल एवं रिवेन्यू सेक्रेट्री भारत सरकार एंड सेक्रेटरी टू द जीएसटी काउंसिल तरुण बजाज एवं अन्य सम्मिलित होंगे।

Check Also

भारतीय सेना के डॉक्टरों द्वारा पश्चिम बंगाल के बेस अस्पताल में 350 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। भारतीय सेना के डॉक्टरों, जिनमें लखनऊ स्थित कमांड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A