वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजीत सोनी
जौनपुर 9 सितम्बर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमाशु नागपाल, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ एआरटीओ आफिस पर जा धमके। कार्यालय का मुख्य द्वार बन्द कर के बाद छानबीन से विभाग में हड़कंप मच गया दलाल डेंटल कालेज की तरफ से भाग निकले। आधा दर्जन से अधिक दलाल पुलिस के गिरफ्त में आये, जिसमें दो चहेते दलालों को अपना ड्राईबर बताया कर विभाग के अफसर ने पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जब पुलिस फोर्स के साथ एआरटीओं कार्यालय पहुंचे, सबसे पहले अधिकारियों का दल कार्यालय के बाहर दुकानों की सघन तलासी लिया तथा वहां पर मौजूद दुकानदारों से पूछताछ किया। दलाल भाग निकले। आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसमें अरविन्द यादव,नागेंद्र समेत तीन लोगो को अधिकारी ने अपना ड्राईबर बताकर छुड़ा लिया। विभागीय सूत्रों की माने ये तीनों लोग अधिकारियों के मध्यस्थ है। इन्ही माध्यम से लेन देन का काम होता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मीडिया को बताया कि बाहर दुकानों पर कुछ एआरटीओ से सम्बंधित कागजात मिले है। उसकी जांच करायी जा रही है। इन दुकानदारों के पास लाइसेंस नही है। पकड़े गये दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि दलालो और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साठगांठ की भी जांच होगी इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …