– राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवमनोनीत सदस्य गिरीश वर्मा को सम्मानित किया।
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 9 सितंबर। सुनार जाति की जनगणना करवाने और ओबीसी आरक्षण मैं अपनी स्थिति के संबंध में आज 8 सितंबर 2021 को स्वर्णकार समाज का अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने नव मनोनीत सदस्य गिरीश वर्मा के माध्यम से अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग को एक 4सूत्रीय ज्ञापन दिया।
आपको बताते चलें कि वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ओबीसी आरक्षण को तीन भागों में बांटने की तैयारी की थी। जिसमें सुनार जाति को यादव, कुर्मी, और गुर्जर के साथ पिछड़ी जाति 7% आरक्षण के साथ रखने की संस्तुति की थी। जिसका उस समय भी राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने विरोध दर्ज कराया था और एक ज्ञापन पिछड़ा वर्ग आयोग को दिया था।
इसी तारतम्य में अभी विगत माह सुनार जाति की जनगणना कराने हेतु राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने लोकसभा सांसद सुनील सोनी व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया था।
अब आज राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने सुनार जाति की जनगणना हेतु व सुनार जात को सर्वाधिक पिछड़ी जात में रखने हेतु एवं आर्थिक आरक्षण आय सीमा 8:50 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने हेतु पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य गिरीश वर्मा के माध्यम से अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग को एक ज्ञापन दिया। जिसमें सुनार जाति को संरक्षण हेतु एवं आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक विकास हेतु चार सूत्री मांग थी।
ज्ञापन देने के पूर्व राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की लखनऊ इकाई ने पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य गिरीश वर्मा को शाल ओढ़ाते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया। इन स्वागतकर्ता में राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार के साथ नगर संरक्षक वरि० पत्रकार इंद्रेश रस्तोगी, पत्रकार डा० अजय कुमार सेठ, प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा एवं लखनऊ नगर इकाई से अजय कुमार वर्मा, अमित कुमार वर्मा, विनोद कुमार सोनी, एडवो० प्रमोद कुमार सोनी, मिश्रीलाल, सुशील कुमार सोनी आदि थे।