– बैंक में सुरक्षा को कोई इंतजाम नहीें था।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
बाराबंकी। कनाडा में रहने वाली इंस्टाग्राम गर्लफ्रेण्ड को महंगे मंहगे उपहार देने के लिए पीएनबी बैंक में चोरी के प्रयास की घटना का 03 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर बाराबंकी पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता पायी है। घटना में षामिल अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त औजार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली नगर पर छाया चैराहा पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक सोनू दीक्षित पुत्र रामबाबू दीक्षित निवासी इन्दिरा मार्केट निकट छाया चैराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने बताया कि त्योहार के दृष्टिगत अवकाश के उपरान्त सोमवार को बैंक खुलने पर अपनी शाखा पर आया तो पाया कि बैंक का मेन गेट टूटा व खुला हुआ है एवं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है। पुलिस को खबर किया। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर डॉग स्क्वाड व फॉरेन्सिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चैहान के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी क्रम में सोमवार को स्वाट एवं थाना कोतवाली नगर की समन्वित प्रयास के परिणामस्वरूप लगभग 70 सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के उपरान्त अभियुक्त का एक वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ, जिसे टेक्निकल ऐप के माध्यम से उसके चेहरे को स्पष्ट कर अभियुक्त की पहचान शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र स्व0 फिरोज खान निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बारांबकी के रूप में की गयी जिसको 03 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त की तीन गर्लफ्रेण्ड हैं, जिनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी जो कनाडा में रहती है। चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ हो गये जिसको इम्प्रेस करने हेतु महंगे उपहार देने के लिए अभियुक्त को रूपयों की आवश्यकता थी। दिनांक 30.10.2024 को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर रेकी करने के दौरान उसे विश्वास हुआ कि बैंक में काफी रूपये है, एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बैंक कई दिन बन्द भी रहेगें। दिनांक 31.10.2024 की रात्रि को बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया गया किन्तु असफल रहा, और फिर धरा गया।
बैंक में सुरक्षा को कोई इंतजाम नहीें था:
देखने वाली बात यह है कि 31 अक्टूबर को बैंक में तोड़फोड़ की गई, असफल बदमाश खाली हाथ लौट गया। इस तरह 31 की रात मिलाकर करीब साढ़े तीन दिन तक बैंक यूं ही खुला पड़ा रहा। गनीमत यह कि सक्रिय व शातिर चोरों की नजर नहीं गई वरना नजारा कुछ और ही होता। न बैंक ने ही सुरक्षा के इंतजाम किए और न पुलिस ने आसपास हुई चोरी की घटना से कोई सबक लिया।
Check Also
संन्यासिन के साथ दुष्कर्म का प्रयास
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। वाराणसी के सामनेघाट की निवासी एक संन्यासिन …