Breaking News

सर्राफा कारोबारी को मारी गोली, गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंची पुलिस, कॉल डिटेल से मिले अहम सुराग

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
डोभी/ जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में कोईलारी.बजरंगनगर मार्ग पर अइलिया गांव की पुलिया के समीप बुधवार शाम सराफा व्यवसायी को उसकी गाड़ी में बैठे बदमाश ने गोली मार दी। उसे दो गोलियां लगीं। एक गोली उसकी कनपटी पर और एक पेट में मारी गई। गोली लगभग शाम 6ः15 बजे मारी गयी । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। बजरंग नगर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को परिजनों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के चकरा निवासी विक्रांत उर्फ भोले पुत्र चंद्रमोहन की कोइलारी बाजार में सराफा की दुकान है। पिता चंद्रमोहन की बजरंग नगर बाजार में दुकान है। दोनों की दुकानों के बीच करीब तीन किमी की दूरी है। बुधवार शाम सवा छह बजे विक्रांत अपनी दुकान से कार चलाकर बजरंग नगर बाजार जा रहा था। उसमें एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। जब कार कोईलारी.बजरंगनगर मार्ग पर अइलिया गांव की पुलिया के पास पहुंची, तभी गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति ने व्यवसायी को दो गोलियां मार दी और सिवान की तरफ भाग निकला। दर्द से तड़पते हुए सराफा व्यवसायी ने बगल से गुजर रहे ग्रामीणों को चिल्लाकर रोका। परिजन और आसपास के लोग उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का कारण नहीं पता चल सका। घटनास्थल से 50 मीटर दूरी पर एक दुर्गापूजा पंडाल था। इस बाबत एडिशनल एसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी उनकी कार से ही निकल कर भागा है। इसका मतलब है की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी विक्रांत का करीबी ही रहा होगा बताया कि मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज अन्य साथियों के आधार पर जांच की जा रही है। मामले की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच गई है, कॉल डिटेल से अहम सुराग मिले हैं। व्यवसायी के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल व चैटिंग से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES