Breaking News

गांधी और शास्त्री जी के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरियादीन पासी की भी जयंती सपाइयों ने मनायी

– 10 अक्टूबर को नेता जी की पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर मनायी जायेगी: जयसिंह ‘जयन्त’, जिलाध्यक्ष
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरियादीन पासी की जयंती सपाइयों ने मनायी।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लखनऊ पर बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरियादीन पासी की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, सांसद आर0के0 चैधरी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सी0एल0 वर्मा के साथ वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। साथ ही मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने की। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष विदेश पाल यादव ने किया।
जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने उपस्थित नेताओं एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे और कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी जी के बताये सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ एवं सेक्टर स्तर तक कड़ी मेहनत करें ताकि उत्तर प्रदेष में ज्यादा-ज्यादा लोकसभा सीटें जीत सकें। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी हमारे देश के सशक्त प्रधानमंत्री रहे, जिनकी ईमानदारी, सादगी एवं देशभक्ति के कारण मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे अभियान के तहत बी0एल0ओ0 के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मतदात सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने का काम किया जाये।यह जानकारी जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
इस अवसर पर फिदा हुसैन अंसारी, नागेन्द्र सिंह यादव, आसिक अली, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री इंसराम अली, विजय सिंह यादव, दिनेश कुमार सिंह, महताब सिंह यादव, त्रिवेणी प्रसाद पाल, एस0यू0 खान ‘भईया जी’, रंजीत यादव, अकरम उर्फ बब्लू, नागेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, श्रवण कुमार यादव ‘एडवोकेट’, टी0बी0 सिंह, जमालुद्दीन बेग ‘कल्लू’, राजकुमार यादव, अनिल पासी, हलीम खान, बचान सिंह यादव, अजमेर सिंह यादव, श्यान अख्तर अल्वी, बृजकिशोर मिश्रा, इब्राहीम मंसूरी, गुड्डू लोधी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत, सोनू कनौजिया, चन्द्रशेखर यादव के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

समस्याओं के समाधान हेतु तय की जाय, जवाबदेही – केशव प्रसाद मौर्य

– उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES